सिविल सर्जन ने सीएचसी ठकराहा का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सिविल सर्जन ने शनिवार को सीएचसी ठकराहा का निरीक्षण किया.

By SATISH KUMAR | April 19, 2025 8:33 PM

बगहा. सिविल सर्जन ने शनिवार को सीएचसी ठकराहा का निरीक्षण किया. जिसमें कई कमियां उजागर हुई. जिसे सीएस ने सख्त लहजे में सुधार करने का निर्देश दिया. जांच के संबंध में सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान मिली कमियों का सत्यापन किया गया और शीघ्र ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को सुधार करने के निर्देश दिया गया. सीएस ने सीएचसी में इमरजेंसी व ओपीडी का अलग-अलग दवा वितरण केंद्र देख नाराजगी जाहिर की और कर्मियों को फटकार लगाते हुए एक ही काउंटर पर सभी तरह के दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अब 24 घंटे ओपीडी में मुफ्त दवा उपलब्ध है. वही एईएस व जेई कक्ष का सीएस ने निरीक्षण कर वहा दवाओं की कमियों को दूर करने का भी निर्देश दिया तथा सीएचसी में साफ सफाई और पेयजल की स्थिति को संतोषजनक बताया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. परवेज आलम, डॉ. धीरज सौरभ, डॉ. सुबोध कुमार, जीएनएम कुमारी निशा, कुमारी प्रीति, किरण संजीव कुमार, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, एएनएम रूबी कुमारी, किरण कुमारी, नीलू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है