मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान के कब्र से निकाला गया 55 वर्षीय ग्रामीण का शव

श्रीनगर थाना क्षेत्र के रखई गांव में खेत में लगे गेहूं की फसल को नष्ट कर रही बकरी को लेकर झगड़ा हुआ था.

By SATISH KUMAR | April 15, 2025 9:52 PM

योगापट्टी. श्रीनगर थाना क्षेत्र के रखई गांव में खेत में लगे गेहूं की फसल को नष्ट कर रही बकरी को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसको देखते हुए मृतक युवक की पहचान रखही गांव निवासी 55 वर्षीय अजीज मियां के रूप में हुई. इनके शव को योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा कब्रिस्तान से मजिस्ट्रेट अंचल कर्मचारी अमितेश कुमार के नेतृत्व में शव को निकाला गया. घटना 11 अप्रैल की बताई जा रही है. गंडक नदी के कटाव को लेकर मृत व्यक्ति योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा नया बस्ती गांव में अपना आशियाना बनाएं हुए हैं. वह अपने पुराने गांव श्रीनगर थाना क्षेत्र के रखई गांव में 11 अप्रैल को गए हुए थे, तभी गांव के ही लोगों का बकरी को खेत में पड़ने को लेकर विवाद हों गया था. जिसमें मृतक अजीज मियां के परिजनों ने गांव के ही लोगों द्वारा हत्या कर देने के आरोप को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दिया था. जिसको देखते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा हरपुरवा कब्रिस्तान से शव को निकाला गया. श्री नगर के थानाध्यक्ष व योगापट्टी नवलपुर शनिचरी थाने की मौजूदगी में हरपुरवा कब्रिस्तान से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है