शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण

दूध लेकर जानेवाली लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया. घटना नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

By SATISH KUMAR | April 5, 2025 8:59 PM

बेतिया. दूध लेकर जानेवाली लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया. घटना नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की है. किशोरी आरोपित के घर प्रतिदिन दूध पहुंचाने जाया करती थी. अपहृता की मां ने नौतन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुगुल मुखिया, रामरती देवी, मंजूर कुमार, दीपक कुमार, अजीत कुमार उर्फ अंगूर कुमार, निरालाल कुमार को आरोपित किया है. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी में अपहृता की मां ने पुलिस से बताया है कि उसकी पुत्री जुगुल मुखिया के घर दूध देने जाया करती थी. जुगुल मुखिया के घर के सदस्यों का भी उसका घर आना जाना था. सोची समझी साजिश के तहत शादी के नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है. खोजबीन के क्रम में पता चला कि अजीत कुमार उर्फ अंगूर कुमार से शादी कराने के लिए उसकी पुत्री का अपहरण किया गया है. जब अपहृता की मां आरोपित के घर पूछताछ करने गई तो आरोपितों ने गाली गलौज और मारपीट कर उसे भगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है