बोलेरो से किशोरी का अपहरण, छानबीन शुरू

बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बोलेरो सवार बदमाशों ने किशोरी का अपहरण कर लिया है.

By SATISH KUMAR | April 3, 2025 9:35 PM

बेतिया. बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बोलेरो सवार बदमाशों ने किशोरी का अपहरण कर लिया है. इस मामले में किशोरी की मां ने बैरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. किशोरी की मां ने पुलिस से बताया है छह फरवरी की रात 12 बजे शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया निवासी शहजाद आलम, मेनर खातून, हबीब मियां, हाफिज मियां बोलेरो गाड़ी से आए और बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को लेकर चले गए. साथ में उसकी पुत्री पेटी में रखे चार लाख रुपये और करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण भी लेकर गई है. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का पता नहीं चला. इसके बाद वह 10 मार्च को आरोपितों के घर गई तो सभी लोग मिलकर उसके साथ मारपीट की कपड़ा फाड़कर बदसलूकी कर दिए. दोबारा आने पर हत्या करने की धमकी दिए. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरु कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है