चीनी मिल प्रबंधन ने रिकॉर्ड तोड़ा

08 जनवरी को 65 हजार 01सौ क्विंटल की एक दिन में गन्ना पेराई कर अब तक के सभी पेराई रिकार्ड्स में अग्रणी है.

By RANJEET THAKUR | January 9, 2026 9:03 PM

मझौलिया. शुगर इंडस्ट्रीज के इतिहास में 08 जनवरी ऐतिहासिक दिन रहा. गुरूवार को चालू सत्र में बिगत 08 जनवरी को 65 हजार 01सौ क्विंटल की एक दिन में गन्ना पेराई कर अब तक के सभी पेराई रिकार्ड्स में अग्रणी है. इस उपलब्धि पर शुगर इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख उदयवीर सिंह ने सभी किसानों और चीनी मिलकर्मियों को साधुवाद किया है. उन्होंने इस उपलब्धि को टीम वर्क नहीं परिवार का एक एक सदस्य की उपाधि देकर उपलब्धि का श्रेय सभी चिन्ह मिलकर्मी एवं किसानों को बताया है. बताते चले उक्त आंकड़ा चीनी मिल के स्थापना काल से अबतक का अधिकतम गन्ना पेराई है. किसानों और चीनी मिलकर्मियों में हर्ष व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि इकाई प्रमुख उदयवीर सिंह के पदस्थापना के बाद इंडस्ट्रीज ने समयपालन, सुरक्षा ,क्रशिंग, क्वालिटी और रिकभरी गन्ना भुगतान समय पर करने में आशातीत सफलता पायी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मझौलिया के सभी जनप्रतिनिधि किसान समाजसेवी का सहयोग मिलता रहे तो चीनी मिल प्रबंधन मिसाल कायम करेगा जो क्षेत्र के लिए सदा अनुकरणीय रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है