जहरीली दवा खाकर छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
इंटरमीडिएट परीक्षा का बेहतर परिणाम नहीं मिलने के कारण एक छात्रा ने चूहे की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है.
नरकटियागंज. इंटरमीडिएट परीक्षा का बेहतर परिणाम नहीं मिलने के कारण एक छात्रा ने चूहे की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. हालांकि परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां जहां प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल में मौजूद उसके परिजनों ने बताया कि छात्रा अंचला कुमारी (21) इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. लेकिन तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. सूत्रों के अनुसार घर में बार-बार उसे बेहतर परिणाम नहीं मिलने की बात कही जा रही थी. इसी क्रम में छात्रा ने घर में रखे गए चूहे की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास की है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबरार ने बताया कि उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. मरीज अब खतरा से बाहर है. फिलहाल कुछ समय अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
