कैरम बोर्ड टूर्नामेंट में दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का लिया आनंद
नगर के नेपाली टोला स्थित समाजसेवी पिंटू सिंह के आवास पर आयोजित कैरम बोर्ड टूर्नामेंट के चौथे दिन खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
रामनगर. नगर के नेपाली टोला स्थित समाजसेवी पिंटू सिंह के आवास पर आयोजित कैरम बोर्ड टूर्नामेंट के चौथे दिन खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच में अजय उपाध्याय व सन्नी जायसवाल की जोड़ी का सामना अनिरुद्ध कुमार और आनंद सिंह से हुआ. रोमांचक खेल के बाद अनिरुद्ध कुमार व आनंद सिंह ने 2-1 से जीत दर्ज कर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. खेल के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन रणनीति और शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला. हर शानदार शॉट पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. टूर्नामेंट के आयोजन में समाजसेवी पिंटू सिंह के साथ अजय उपाध्याय, राजन जायसवाल, गुड्डू राज, राकेश सिंह राजपूत, विनय श्रीवास्तव, शेखर सुमन, मुन्ना गोड, सचिन सोनी, दीपक जायसवाल, सन्नी जायसवाल, गजनी, लक्ष्मण गोड, निरंजन कुमार, प्रदीप सिंह, संदीप दुबे, सुनील सोनी व आनंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
