भूमि हस्तांतरण के लिए एसपी ने लिखा डीएम को पत्र
जिला की स्थापना 1972 में हुआ था, लेकिन 53 वर्ष बीत जाने के बावजूद जिनके कंधे में पर जिले में कानूनी व्यवस्था लागू करने की सबसे अहम जिम्मेवारी है, उस पुलिस विभाग के कार्यालय से लेकर आवास तक रेंट पर चल रहा है.
बेतिया. जिला की स्थापना 1972 में हुआ था, लेकिन 53 वर्ष बीत जाने के बावजूद जिनके कंधे में पर जिले में कानूनी व्यवस्था लागू करने की सबसे अहम जिम्मेवारी है, उस पुलिस विभाग के कार्यालय से लेकर आवास तक रेंट पर चल रहा है. इतने दिनों के बाद भी पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय व एसपी आवास के जमीन को लेकर जद्दोजहद जारी है. हालांकि एसपी डॉ शौर्य सुमन ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को पत्र लिखकर इनके लिए भूमि हस्तांतरण करने का अनुरोध किया है.
डीएम को भेजे गए प्रस्ताव में एसपी ने बताया कि है कि उज्जैनटोला के थाना संख्या-131 विभिन्न खेसराओं के 28..58 एकड़ भूमि रैयति व गैरमजरुआ है,जो सदर अंचल के अमीन द्वारा चिन्हित किया है, उसे पुलिस लाइन के लिए दी गई है. इसके अलावे थाना संख्या-131 में ही विभिन्न खाताओं की 19.77 एकड़ जमीन भी है, जो पुलिस लाइन व एसपी आवास के लिए है. इसमें भूमि का प्रकार मकान, मंदिर, परती, खेती आदि है. वही एसपी कार्यालय के लिए मकान गये सहन थाना संख्सा-128 की खाता संख्या-7746,7747,7740 है. जिसका रकबा 1.58 एकड़ है. यह जमीन म्युनिसिपैलिटी की है.–नगर व कालीबाग थाना की जमीन भी हस्तांतरण करने का किया गया है अनुरोध
एसपी ने नगर थाना व कालीबाग थाना की जमीन हस्तांतरण करने का अनुरोध डीएम से किया है. डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि थाना संख्या-128 के खाता संख्या-2251,2249,2247 की कुल रकबा .52 डिसमिल है. यह जमीन म्युनिसिपैलिटी की है. जिस पर कालीबाग थाना है. इसके अलावे पश्चिम करगहिया के मौजा संख्या-137 में 5.52 एकड़ जमीन है. जिसका प्रकार मकानमय सहन है. यह इस जमीन पर नगर थाना स्थापित है. ऐसे में इस जमीन को हस्तांतरण करने की जरुरत बताई गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
