पंजीकरण व ई-केवाईसी में सर्वर बनी बाधा, परेशान हुये किसान
यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचे.
लौरिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लौरिया प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत भवनों में किसान पंजीकरण एवं ई-केवाईसी के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. हालांकि, सर्वर की तकनीकी समस्या के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी केशव किशोर ने बताया कि कई किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन या ई-केवाईसी अब तक अधूरी है, जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए गए हैं, ताकि किसान आसानी से अपनी जानकारी अपडेट करा सकें. उन्होंने किसानों से अपील की कि वें निर्धारित समय में अपने नजदीकी पंचायत भवन पहुंचकर आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और भूमि से संबंधित दस्तावेजों के साथ अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त समय पर प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी दोनों अनिवार्य हैं. शिविर का जायजा लेने पहुंचे लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने कहा कि जिन किसानों के नाम विधिवत जमाबंदी दर्ज है, उनका फार्मर रजिस्ट्रेशन पंचायत स्तर पर तैनात कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही सभी लाभुक किसानों का ई-केवाईसी भी मौके पर ही कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या दस्तावेजी समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य पारदर्शी ढंग से और समय पर पूरे किए जाएं. अंचलाधिकारी ने बताया कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ देरी हो रही है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है और राजस्व विभाग की तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि किसान चाहें तो सीएससी केंद्रों के माध्यम से भी अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं. सिसवनिया पंचायत के बिशुनपुरवा स्थित पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में राजस्व कर्मचारी मंतोष कुमार, किसान सलाहकार उमेश राम, सर्वे अमीन अब्दुल हक सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे. वहीं, सर्वर समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया कन्हैया कुशवाहा और किसानों ने मांग की कि ऐसे शिविर कई दिनों तक आयोजित किए जाएं, ताकि सभी किसानों को बिना परेशानी पंजीकरण का अवसर मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
