ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर
. बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से अर्जुन राम के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
बेतिया. बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से अर्जुन राम के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार की सुबह की है. जख्मी युवक का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल चिकित्सकों के मुताबिक युवक के सिर पर जख्म है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी विकास कुमार का घर बगहा थाना क्षेत्र के ढ़ंडी गांव वार्ड 15 है. वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर बगहा रेलवे ट्रैक के पास टहलने गया था. इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
