स्कूलों की दीवारों पर लिखे जाएंगे सड़क सुरक्षा के स्लोगन
स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग व्यापक पहल करने जा रहा है.
बेतिया. स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग व्यापक पहल करने जा रहा है. इसके तहत अब जिले के स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन लिखे जाएंगे. साथ ही स्कूलों की चहारदीवारी पर पेंटिंग बनाई जाएगी.इन पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम जरूरी बातों को उकेरा जायेगा. इस योजना को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को पत्र लिखा है. इसमें विभाग से दीवारों पर पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन के लिए निर्धारित दर की जानकारी मांगी गई है. ताकि इस योजना को सही तरीके से लागू किया जा सके, ताकि इसकी मदद से बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे.दीवारों पर बनाई जाने वाली पेंटिंग के जरिए बच्चों और आम जनता को भी सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा.इसमें हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, स्पीड का पालन, सड़क पर मोबाइल के इस्तेमाल से बचाना, पैदल चलने वाले के अधिकार आदि की जानकारी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
