चार मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे राजस्व कर्मचारी

अंचल कार्यालय परिसर के समक्ष मंगलवार को राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:12 PM

मझौलिया. अंचल कार्यालय परिसर के समक्ष मंगलवार को राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई. जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ ( गोप गुट) के आह्वान पर आगामी चार मार्च से अंचल कार्यालय के सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने बताया कि अपने 17 सूत्री मांगों के समर्थन में इसके पूर्व में संघ द्वारा कई बार विभागीय मंत्री से लेकर न्याय संगत कर्मचारियों के साथ कार्य करने की मांग किया गया है. इसके बाद पटना के गर्दनीबाग में 9 फरवरी को धरना भी दिया गया था. इसके बावजूद सरकार द्वारा कोई सम्मानजनक समझौता नहीं होने पर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल 4 मार्च से किया जा रहा है. सभी ने एक स्वर में बताया कि जब तक हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार, आशीष झापिंटू कुमार, अभिज्ञान कुमार, प्रिंस कुमार, आनंद कुमार, मनीष चौधरी, संगीता कुमारी, राहुल कुमार, अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है