वाहन पार्किंग लौरिया मेला सहित बाजार का डाक हुआ रद्द

नगर पंचायत लौरिया के द्वारा वाहन पार्किंग लौरिया मेला सहित बाजार का डाक हुआ रद्द.

By SATISH KUMAR | April 4, 2025 8:55 PM

लौरिया. नगर पंचायत लौरिया के द्वारा वाहन पार्किंग लौरिया मेला सहित बाजार का डाक हुआ रद्द. जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश से नगर पंचायत अंतर्गत किए गए डाक को जिला पदाधिकारी बेतिया ने नये सिरे से डाक करने का आदेश दिया है. जिला पदाधिकारी ने अपने निर्देश में बताया है कि बीते पांच मार्च को नगर पंचायत लौरिया में सैरात बंदोबस्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगने पर एसडीएम नरकटियागंज के द्वारा जांच कराया गया है. जिसमें जांच में अनियमितता पाये जाने की बात सामने आई है तथा तत्काल प्रभाव से डाक होने तक इन सैरातों की वसूली विभागीय कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है