पुलिस ने मॉक ड्रिल से सुरक्षा प्लान परखा
पुलिस ने गुरुवार को नगर के व्यावसायिक इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का आकलन करने के लिए एक सफल मॉक ड्रिल आयोजित किया.
बेतिया. पुलिस ने गुरुवार को नगर के व्यावसायिक इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का आकलन करने के लिए एक सफल मॉक ड्रिल आयोजित किया. इस मॉक ड्रिल के तहत पुलिस ने महज 12 मिनट में लूट के छद्म अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की, जो पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय को दर्शाता है. मॉक ड्रिल का उद्देश्य नगर में सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की परख करना था. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विवेक दीप ने 4.38 बजे जिला कंट्रोल रूम को छद्म लूट की सूचना दी. सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम एक्टिव हो गया और तत्काल पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया गया. इस दौरान नगर थाना की गश्ती टीम महज छह मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद और आसपास के थानों की टीमों ने भी पूरी सक्रियता से कार्रवाई की और 12 मिनट के भीतर मनुआपुल रोड पर छद्म अपराधियों को पकड़ लिया गया. हालांकि, कुछ देर बाद टीम को यह पता चला कि ये युवक असल अपराधी नहीं थे, बल्कि मॉक ड्रिल का हिस्सा थे. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य पुलिस की तत्परता, सक्रियता और आपात स्थिति में समय प्रबंधन की जांच करना था. पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सफलता को देखकर यह स्पष्ट होता है कि गश्ती दल और पुलिस टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित और तत्पर है. इस मॉक ड्रिल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा के ऐसे अभ्यास भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
