रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की हुई अपील
स्थानीय थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर पुलिस एवं प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में है.
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर पुलिस एवं प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में है. रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर विभिन्न पूजा स्थान पर जहां पुलिस पदाधिकारी और दंड अधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की देर शाम प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने वाल्मीकिनगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की. रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. शांति एवं विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भीड़ नियंत्रण के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकला. पुलिस का फ्लैग मार्च गोल चौंक, मुख्य पथ होते टंकी बाजार, हवाई अड्डा चौक, विजयपुर तक किया गया. फ्लैग मार्च में पुअनि रत्नेश कुमार, उदय सिंह, विनय कुमार सिंह, एएसआई नवलेश सिंह, पीएसआई रेशमी कुमारी, रितु कुमारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
