अगलगी व गर्मी से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक
बढ़ते गर्मी व अगलगी की घटनाओं पर विराम लगे इसको लेकर एसडीआरएफ व अग्निशमन की टीम द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
बगहा. बढ़ते गर्मी व अगलगी की घटनाओं पर विराम लगे इसको लेकर एसडीआरएफ व अग्निशमन की टीम द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को एसडीआरएफ व अग्निशमन की संयुक्त टीम द्वारा बगहा एक व बगहा दो प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में जहां लोगों को भीषण गर्मी से बचाव एवं हीट वेव के समय किन-किन बातों पर ध्यान देना है इससे जुड़े बिंदुओं पर जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. वही अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को अगलगी से पूर्व बरते जाने वाली सावधानियां एवं अगलगी के समय किन-किन बातों पर ध्यान दिया जाए इससे जुड़े बिंदुओं पर जागरूक किया गया. ताकि भीषण गर्मी व अगलगी की घटना के समय कम नुकसान हो सके. एसडीआरएफ के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला के सभी प्रखंडों में यह अभियान चलाया जा रहा है एवं लोगों को हीट वेव व अगलगी की घटना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. मौके पर एसडीआरएफ के विक्रम कुमार, प्रदीप कुमार, बगहा एक अंचल के आरओ विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी सहित दर्जनों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
