अब अपने कॉलेज से ही विद्यार्थियों को प्राप्त होंगे डिग्री के मूल प्रमाण पत्र

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन अपने अब छात्र छात्राओं को उनकी डिग्रियों के मूल प्रमाणपत्र सीधे उनके कॉलेज के काउंटर से उपलब्ध कराएगा.

By SATISH KUMAR | April 5, 2025 8:57 PM

बेतिया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन अपने अब छात्र छात्राओं को उनकी डिग्रियों के मूल प्रमाणपत्र सीधे उनके कॉलेज के काउंटर से उपलब्ध कराएगा. इससे कुलपति प्रो.(डॉ) दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर संबंधित आदेश विश्वविद्यालय की उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणु बाला के द्वारा जारी कर दिया गया है.यहां उल्लेखनीय है कि अबतक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को डिग्री विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के काउंटर से मिलती रही है. संबंधित अधिसूचना में कहा गया है कि संबंधित छात्र छात्राएं अपनी डिग्री विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड होने के बाद अपने मूल कॉलेज से संपर्क करेंगे. अबतक आवेदन करने के बाद छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के काउंटर से डिग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रभावी रही है. इस आदेश की पुष्टि महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी और राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) अभय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही प्राचार्य द्वय ने बताया कि इसके लिए कॉलेज के परीक्षा विभाग में आधुनिक प्रकार के प्रिंटिंग स्थापित करने की प्रक्रिया संबंधित आदेश प्राप्त होने के साथ ही पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है