केन्द्रीय राज्यमंत्री की उपस्थिति में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत के ग्राम खैरवा में स्थित एस एस गुरुकुल विद्यालय के प्रांगण में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे की उपस्थिति में पार्टी के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | April 8, 2025 8:30 PM

भितहा. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खैरवा पंचायत के ग्राम खैरवा में स्थित एस एस गुरुकुल विद्यालय के प्रांगण में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे की उपस्थिति में पार्टी के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्यता का सम्मेलन सात दिनों तक विभिन्न जगहों पर आयोजित किए जायेंगे. वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कभी दो सांसदों की पार्टी रही भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज तीसरी बार केंद्र में सरकार चला रही है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज राहुल गांधी हाथों में संविधान लेकर घुम रहे हैं और संविधान बचाओ की दुहाई दे रहे हैं. जबकि आजादी के बाद से देश में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन कांग्रेस के शासन काल में लगा. देश में इमरजेंसी कांग्रेस ने लगाई. राहुल गांधी कुछ भी कहते रहें. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता अपना सेवक मान चुकी है. वहीं उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के शासन काल में परमाणु परीक्षण,प्रधानमंत्री ग्राम योजना,अंत्योदय योजना, स्वर्ण चतुर्भुज योजना सहित तमाम देश हित की योजनाओं की चर्चा करते हुए 2014 के बाद से केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही. विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा की.जिसमें जन-धन योजना के तहत करोड़ों लोगों की खाता खुलवाने की बात कही. वहीं उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय निर्माण योजना सहित 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात कही.वहीं उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और दुनिया में पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है.वहीं वक्फ बोर्ड विधेयक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बोट की राजनीति के लिए इस विधेयक का विरोध एवं दुष्प्रचार कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि हम आपसे कहने आए हैं कि आगामी अक्टूबर, नवम्बर में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है.जिसमें आप लोग एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करते हुए मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. इस अवसर पर विधायक राम सिंह, डॉ वीपी यादव, सुग्रीव पांडेय,टी एन मिश्र विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, रविन्द्र यादव आदि शामिल रहे. अध्यक्षता भितहा मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं संचालन चन्द्र भूषण सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में भाजपा भितहा मंडल इकाई के सभी सदस्य सहित मधुबनी, ठकराहा, पिपरासी के सभी मंडल अध्यक्ष सहित सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है