टेंपो पलटने से 80 वर्षीय वृद्ध की दबकर मौत

नगर के हरिनगर स्थित बेला गोला में बुधवार को एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत टेंपो पलटने से दबकर हो गई.

By SATISH KUMAR | April 16, 2025 9:27 PM

रामनगर. नगर के हरिनगर स्थित बेला गोला में बुधवार को एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत टेंपो पलटने से दबकर हो गई. जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. दरअसल गोवर्धना थाना के बगही सखुआनी निवासी बंगाली चौधरी के 80 वर्षीय बेटे उगम चौधरी बीमार थे.ऐसी हालत उनके परिजन इलाज के लिए टेंपो से लेकर जा रहे थे. इस बीच उनकी टेंपो एक ठेला से टकराकर पलट गई. इसमें दबने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि परिजनों ने मौत में किसी को आरोपी बनाने से इनकार किया है. बताया कि वे पहले से बीमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है