अंचलों का जायजा लेंगे प्रभारी पदाधिकारी, अंचल संबंधी विभिन्न कार्यों का करेंगे समीक्षा

अब विकास योजनाओं की तरह जिले के अधिकारियों का दल विभिन्न अंचलों का जायजा लेने जायेंगे.

By SATISH KUMAR | April 2, 2025 9:19 PM

बेतिया. अब विकास योजनाओं की तरह जिले के अधिकारियों का दल विभिन्न अंचलों का जायजा लेने जायेंगे. वे जिले के विभिन्न अंचलों में राजस्व संबंधित विभिन्न तरह के हुए कार्यों का सत्यापन होगा. ये अधिकारी अंचलों में संधारित दाखिल-खारिज, परिर्माजन प्लस, अतिक्रमणवाद निष्पादन, आधार सीडिंग व जमीन से संबंधित अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए संबंधित अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करते हुए उन्हें रोस्टर वार इस कार्य की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान पिछले छह माह में हुए कार्यो में रह गई त्रुटि को सुधारा जाएगा. साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला राजस्व शाखा को उसी दिन उपलब्ध करा दी जाएगी. ताकि इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर हो सके.

राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया है. अंचल स्तर पर होने वाली समीक्षा में संबंधित सभी अंचल के सीओ को अपने साथ राजस्व अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहने को कहा गया है. ताकि समीक्षा के दौरान निर्धारित बिन्दुओं पर काम किया जा सके. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि इसे अभियान के तौर पर किया जाएगा. इसके लिए अंचलवार वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि अंचलों में जमीन संबंधी विभिन्न कार्यो के लिए अलग अलग समय सीमा का निर्धारण किया गया है. जिसके तहत भूमि से संबंधित मामले को लेकर लोग ऑनलाईन आवेदन कर अपने मामलो का निष्पादन कराते है. इन कार्यो को लेकर राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा कार्यों के आधार पर अंचल की रैकिंग तय की जाती है. अब विगत छह माह के दौरान चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी.

इन कार्यों की होगी समीक्षा

ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करना

ऑनलाइन उपलब्ध जमाबंदी का मूल जमाबंदी मिलान कर अशुद्धियों को दूर करना

तथा ऑनलाइन किए जाने के लिए छूटे हुए जमाबंदियों ऑनलाइन करना

डिजिटलाइजेशन के क्रम में लॉक जमाबंदी को ऑनलाक करना

सरकारी भूमि पंजी का सत्यापन

अभियान बसेरा दो के अंतर्गत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को वासभूमि उपलब्ध कराना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है