नरकटियागंज टीम ने बेगूसराय को पांच गोल से पराजित कर जमाया शील्ड पर कब्जा
प्रखंड के खड्डा स्टेडियम में शारदा देवी मेमोरियल एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन शनिवार को को किया गया.
नौतन. प्रखंड के खड्डा स्टेडियम में शारदा देवी मेमोरियल एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन शनिवार को को किया गया. जवाहर फुटबॉल क्लब खडडा के बैनर तले एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच नरकटियागंज और बेगूसराय टीम के बीच खेला गया. खडडा स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों की भीड़ में शानदार महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया. मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित रहे. खेल शुरू होने के पहले राष्ट्र भारतीय शिक्षण संस्थान खडडा के छात्र और छात्राओं द्वारा खेल मैदान के चारों तरफ सील्ड को घुमाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा स्वागत गान और राष्ट्र गीत गाया गया. एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन अतिथि विजय पंडित, प्रमुख कृष्ण देव चौधरी,जिला पार्षद मनोज कुमार कुशवाहा, फूटबाॅल एसोसिएशन के धीरेंद्र सिंह, समाजसेवी बंधू नाथ दूबे, प्रभुनाथ गुप्ता, म हनीफ, सुनील कुमार गुप्ता, हृदयनारायण प्रसाद, मोहन प्रसाद, आदि ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र किया. खेल का शुभारंभ 4:35 बजे शुरू किया गया. खेल शुरू होने के दस मिनट के अंदर नरकटियागंज की टीम ने बेगूसराय को एक गोल दागकर खेल को रोमांचक बना दिया. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के प्रयास से पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद यादव आरक्षी जवानों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग किया गया. मध्यांतर के बाद नरकटियागंज टीम ने लगातार तीन गोल दाग बेगूसराय टीम पर चार गोल से दबदबा बना लिया. खेल के अंत में नरकटियागंज टीम ने एक और गोल दाग पांच गोल से बेगूसराय टीम को हरा दिया. मौके पर संतोष मिश्रा, राजन दत्त द्विवेदी, अशर्फी प्रसाद, अवध बिहारी प्रसाद, गोरख यादव, ओमप्रकाश सोनी, तूफान आलम, ओमप्रकाश, अकाश कुमार, नगीना शर्मा, मेहदी इमाम, राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
