बेलवनिया से अधेड़ का अपहरण, दो हिरासत में

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक 57 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.

By SATISH KUMAR | April 22, 2025 8:59 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक 57 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत व्यक्ति की पहचान बेलवनिया गांव निवासी इजरायल मियां के रूप में की जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लेकिन पुलिस ने मामले में बेलवनिया के ही दो युवकों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इजरायल मियां के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को घर से ही इजरायल मियां गायब हैं. काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिले. परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण गांव के ही दो लोगों के घर वाले किए हैं. इधर हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के परिजनों ने बताया कि जिन लोगों के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है. वे दोनों जेल में हैं. इजरायल मियां की पत्नी की हत्या मामले में अगस्त 2024 में पुलिस ने पकड़ कर दोनों को जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि अपहरण की शिकायत पर दो युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया है. जांच जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार 18 नवंबर 2023 को बेलवनिया गांव निवासी इजरायल मियां ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया कि बच्चों के विवाद में उसकी पत्नी रसूलबानी खातून की पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में उसने बेलवनिया गांव निवासी अलाउद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, सुकट मियां आदि को आरोपित किया. पुलिस ने छापेमारी करते हुए अगस्त 2024 में जम्मू से अलाउद्दीन मियां और सलाउद्दीन मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है