शिक्षा के व्यापारिकरण का आरोप लगाकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक अभिजीत राय के नेतृत्व में डीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
बेतिया. जिले के प्राइवेट स्कूलों के द्वारा हर साल फीस बढ़ाने, पुस्तक एवं ड्रेस बदलने के माध्यम से हो रही अवैध उगाही पर नियंत्रण लगाने की मांग लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक अभिजीत राय के नेतृत्व में डीएम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा एवं जिला संयोजक अभिजीत राय ने ज्ञापन के बाबत बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु अभाविप वर्ष भर परिसर के अंदर एवं बाहर आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय रहती है. हमारे आंदोलन के परिणाम स्वरूप शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन दृष्टिगोचर हुए हैं. इस मांग पत्र के माध्यम से हम गैर सरकारी विद्यालयों के मनमाने शुल्क वृद्धि सहित विभिन्न मांगो पर शीघ्र ठोस एवं उचित कार्रवाई हेतु आग्रह करते हैं. अधिकांश गैर सरकारी विद्यालयों के द्वारा प्रत्येक वर्ष मासिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि की जाती है जो अभिवावकों से अवैध उगाही का एक माध्यम है. जिला स्तर पर एक समिति बनाकर ऐसे विद्यालयों की जांच करते हुए समुचित कार्रवाई की जाए. आरटीई के तहत प्रत्येक विद्यालय में 25 फीसदी निर्धन छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं उनके संपूर्ण पढ़ाई का जांच किया जाए कि सभी विद्यालय इसका अक्षरशः पालन कर रहे हैं या नहीं. इन मांगों पर शीघ्र एवं ठोस कार्रवाई किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार प्रदेश में अभिभावकों के साथ सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सितांशु दिव्याल, सुमंत तिवारी, अमन शर्मा, मुस्कान आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
