छुट्टियों के बाद जिला मुख्यालय के दोनों केंद्रों पर शुरू हुई कदाचार मुक्त परीक्षा
स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जिला मुख्यालय के दो सहित जिले के कुल 8 केंद्रों छुट्टियों के बीतने के बाद सोमवार को एक बार फिर से शुरू हो गई.
बेतिया. स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जिला मुख्यालय के दो सहित जिले के कुल 8 केंद्रों छुट्टियों के बीतने के बाद सोमवार को एक बार फिर से शुरू हो गई. नगर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय और महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में आयोजित कदाचारमुक्त परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही. इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए.सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी व अभिभावकों का हुजूम उमड़ पड़ा. दोनों ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ले अंदर प्रवेश दिया गया. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में इस बार जिले 16 डिग्री कॉलेजों के करीब 12 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होने हैं. सोमवार को एमजेसी 4 के विषयों के ग्रुप ए तथा बी में शामिल विषयों की परीक्षा ली गई. इसमें पहली पाली में ग्रुप ए में शामिल राजनीति विज्ञान, रसायन, मैथिली,गृह विज्ञान,अंग्रेजी व दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. वहीं दूसरी पाली में भूगोल,अर्थशास्त्र, उर्दू, बांग्ला, बॉटनी, पर्सियन, संस्कृत, एकाउंटिंग, फाइनेंस आदि विषयों की परीक्षा ली गई.एमजेके कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में 1068 की जगह 1051 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.परीक्षा 17 परीक्षार्थी एब्सेंट थे जबकि दूसरी पाली में कुल 1,278 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 1257 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 21 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे. ऐसे में एमजेके कॉलेज में 38 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित है. कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ. बरखा चपलोत और उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने कहा की परीक्षा सख्ती से ली जा रही है.परीक्षा कदाचार मुख्य तरीके से हो रही है.
परीक्षा में सख्ती कम करने के लिए प्राचार्य को आ रहे लोगों के फोन
राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. (डॉ) अभय कुमार बताया उनके प्राचार्य बनने से पूर्व लचर परीक्षा व्यवस्था का आरोप लगा कर कुछ लोग शिकायत करते थे. इसको लेकर मैंने परीक्षा व्यवस्था से संदिग्धों की छंटनी कर दी है. अब का आलम यह है कि बीते एक सप्ताह में अनेक छात्र नेताओं,अभिभावक और कुछ प्राध्यापक गण के स्तर से सख्ती कम करने का दबाव बनाया है. इसको लेकर मैंने कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रकाश कुमार राय और अन्य धन्यवाद किया है, कि आप तथा आपकी पूरी टीम स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन में सफल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
