चमकी बुखार को लेकर सेविका जीविका लोगों को करें जागरूक
प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के जीविका आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की एक बैठक पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल गनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
योगापट्टी. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के जीविका आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की एक बैठक पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल गनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को चमकी बुखार को लेकर जागरूक करना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अब्दुल गनी ने कहा कि अभी गर्मी का मौसम की शुरुआत हुई है. इसमें बच्चों में चमकी बुखार होने की संभावना बनी रहती है. इसको महिला पर्यवेक्षिका व जीविका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग अपने-अपने पोषक क्षेत्र में चौकी बुखार को लेकर इसके बचाव के प्रति जागरूक करना है. बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करना है कि बच्चों को किसी भी परिस्थिति में खाली पेट न होने दें. बच्चे के रात में सोने के बाद उसपर एहतियात बरतने के किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है. यदि बच्चे में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचायें. उन्होंने बताया कि चमकी बुखार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. मौके पर बीडीओ शशि भूषण कुमार, यूनिसेफ के विकास जॉन, बीएचएम शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका सुप्रिया कुमारी, सुनीता सिंह, भारती कुमारी आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
