बाइक की ठोकर से घर बनाने वाले मजदूर की मौत, चालक धराया
लौरिया-रामनगर मार्ग में स्थित कंधवलिया चौक से पहले बाइक की ठोकर से एक वृद्ध फूस का घर बनाने वाले मजदूर घरामी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
लौरिया. लौरिया-रामनगर मार्ग में स्थित कंधवलिया चौक से पहले बाइक की ठोकर से एक वृद्ध फूस का घर बनाने वाले मजदूर घरामी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक चालक को राहगीरों ने जहां दौड़कर पकड़ लिया, वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा. घटना बीते गुरुवार की रात्रि की है. मिली जानकारी के अनुसार बगही बसवरिया पंचायत के कंधवलिया गांव के सतन राम (70) अपने एक अन्य सहयोगी जीवधन राम के साथ बसवरिया गांव में किसी के फूस के मकान को ठीक कर वापस रात में अपने घर लौट रहे थे. वे घरामी का काम करते थे. इधर लौरिया की ओर से बाइक पर दो व्यक्ति बैठकर रामनगर की ओर जा रहे थे, जहां तेज गति से बाइक चला रहा युवक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध घरामी को ठोकर मार दिया, इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं बाइक चालक बाइक लेकर भागने की कोशिश की, जहां आसपास के लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा सवार भाग गया. लौरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दिया. बाइक चालक को बाइक के साथ थाना ले गई. मृतक सतन राम को तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जहां एक पुत्र अविवाहित है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे. इधर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते ही अगली कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
