रोहतक में गैस रिसाव से मजदूर की मौत, पत्नी-पुत्र गंभीर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव के एक मजदूर की मौत रोहतक हरियाणा में हो गयी है. मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी किशुन दास के रूप में हुई है.

By SATISH KUMAR | April 12, 2025 8:37 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव के एक मजदूर की मौत रोहतक हरियाणा में हो गयी है. मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी किशुन दास के रूप में हुई है. वहीं घटना में किशुन दास कर पत्नी इंदु देवी, पुत्र अंशुमन और प्रियांशु भी गंभीर रूप से जल गए है. तीनों का ईलाज बेतिया में कराये जाने की सूचना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशुन दास रोहतक हरियाणा में मजदूरी का काम करता है. बीते सात अप्रैल को घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में रिसाव के कारण आग लग गई. आग बुझाने और पत्नी को बचाने के क्रम में किशुल दास बुरी तरह जल गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शनिवार को उसकी मौत होने पर शव गांव में पहुंचा. किशुन दास का अंतिम संस्कार परिजनों ने शनिवार को कर दिया और घायलो को लेकर बेतिया ईलाज के लिए चले गए. केहुनिया रोआरी के मुखिया प्रतिनिधि राजु वर्मा ने बताया कि घटना सात अप्रैल की है. आग से जले दंपति को बेतिया भेजा गया है. घटना के बारे में शिकारपुर पुलिस को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है