शादी की नीयत से शादीशुदा महिला का अपहरण

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला का अपहरण करने के मामले को लेकर अपहृत महिला के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By SATISH KUMAR | April 6, 2025 8:44 PM

मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला का अपहरण करने के मामले को लेकर अपहृत महिला के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृत महिला के पति ने बताया है कि विगत 21 मार्च को हम अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे तो पता चला कि मेरी पत्नी घर में से बक्सा खोलकर नगद रूपया और सोना चांदी लेकर भाग गयी है. घर पहुंच कर पता किया तो पता चला कि मेरी पत्नी एक टेंपो में मेरे दो वर्ष के लड़का के साथ बैठकर चली गयी है. इस संबंध में अपने ससुराल रखई रत्नपुरा टोला में पहुंचकर पता किया, तो ससुराल वालों के द्वारा बताया गया ओ यहां पर नहीं आयी है. मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि रखई गांव के रामजी साह कानू लगभग 28 बर्ष पिता छोटेलाल साह कानू के द्वारा मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी के नीयत से कही लेकर भाग गया है. मामले को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि अपहृत महिला के पति के आवेदन पर शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही निवासी छोटेलाल साह कानू को नामजद किया गया है. केस दर्ज कर पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है