पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण में संकुल स्तरीय खेलकूद के अंतर्गत टेबल टेनिस तथा खोखो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
बेतिया. जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण में संकुल स्तरीय खेलकूद के अंतर्गत टेबल टेनिस तथा खोखो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में प्राचार्य हरि लाल, संयोजक शारीरिक शिक्षक बृजेश कुमार के साथ साथ विभिन्न जिलों के शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रह. प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं विभिन्न 18 जिले से आये सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना से खेल खेलना है, खेल स्वस्थ जीवन का आधार है. कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 18 जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं. टेबल टेनिस तथा खोखो की प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जा रहा है, जिसके द्वारा क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए पटना अ संकुल के टीम चुनी जायेगी. इसमें अंडर- 14, अंडर-17 एवं अंडर-19 में खिलाड़ियों का चयन होगा. जवाहर नवोदय विद्यालय की शारिरीक शिक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि संकुल स्तर पर सफल खिलाड़ी पटना संकुल की टीम से टेबल टेनिस एवं खोखो के विभिन्न जगहों पर आयोजित क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. शारीरिक शिक्षक ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि क्षेत्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन यहां 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होगा. विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष खोखो तथा टेबल टेनिस खेलों के आयोजन का अवसर मिला है. खेल अनुशासन के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. कार्यक्रम के प्रभारी गणित शिक्षक अजय कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा तथा धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
