मार्च महीने में बेतिया पुलिस जिला में 788 गिरफ्तार कर भेजे गये जेल
पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर बेतिया पुलिस ने मार्च महीने में पर्व त्योहार के बावजूद 788 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के बीच पहुंचाया है.
बेतिया. पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर बेतिया पुलिस ने मार्च महीने में पर्व त्योहार के बावजूद 788 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के बीच पहुंचाया है. इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, मादक पदार्थ की तस्करी, चोरी समेत शराब तस्करी एवं बिक्री संग्रहण के आरोपी शामिल हैं.
पुलिस प्रवक्ता सुनील सिंह ने बताया है कि विगत मार्च महीने में बेतिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 788 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें हत्या के आरोप में 16 आरोपी शामिल हैं. जबकि लूट कांड में शामिल रहे 5 आरोपियों को जेल भेजा गया. वहीं आर्म्स एक्ट मामले में 9 को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि लोकसेवकों पर हमला मामले में 7 जबकि एससी एसटी कांड में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अपहरण के कांडों में 11 अभियुक्तों को जेल भेजा गयाहै. वहीं मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में 9 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. पॉक्सों एक्ट में 8 को गिरफ्तार किया गया. जबकि हत्या के प्रयास के आरोप में 62 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। दंगा मामले में 3 की गिरफ्तारी हुयी जबकि चोरी के मामले में 24 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन के दिशा निर्देशन में बेतिया पुलिस शराब निर्माण, संग्रहण एवं बिक्री के अड्डों पर लगातार छापामारी अभियान चलाती रही हैं. नतीजतन मार्च महिने में शराब की तस्करी, संग्रहण, बिक्री एवं निर्माण के आरोप में 295 अभियुक्तो को जेल भेजा गया है. जबकि न्यायालय के आदेश पर जारी वारंटों में 271 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में मार्च महीने में 3 आग्नेयास्त्र के साथ 3 गोली और 3 खोखा भी जब्त किया गया है. वहीं तस्करी कर लाये गये 78.96 किलो गांजा व 2204 किलो चरस की बरामदगी भी की गयी है. मार्च महीने में 3353.805 लीटर देशी शराब व 1408.225 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि जिले में यातायात नियमों की अवहेलना करनेवालो के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर 4729 लोगों पर 75 लाख 6 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान 69 दोपहिया वाहन, 11 चारपहिया वाहन 3 टैक्टर भी जब्त किया गया. जबकि अभियान के दौरान तस्करी के 46 मवेशी, 5 मोबाइल जब्त करने के साथ ही 12657 भारतीय रुपये एवं 400 रुपया नेपाली भी जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
