कटहरी पब्लिक स्कूल में इफ्तार पार्टी
इसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने शिरकत किया.
साठी. कटहरी पब्लिक स्कूल में स्कूल के सचिव सह अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव कांग्रेस अबू बकर द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने शिरकत किया. गंगा जमुनी की तरजीह को आगे बढ़ते हुए अबू बकर ने कहा कि रमजान सारे गुनाहों को माफ कर एक दूसरे को गले लगाने और इबादत करने का त्यौहार है. इफ्तार के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने मुल्क के सलामती के लिए दुआ मांगी. मौके पर एमएलसी अफाक अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमजद अली, पैक्स अध्यक्ष परोरहा दिलीप मिश्रा, गुलरेज मुखिया, पूर्व मुखिया सतेंद्र राव, इमाम हसन, मनीष वर्मा, शेख बैदुल संस्था के निदेशक नूर आलम, कांग्रेस नेता मुजाहिद बेग, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौनक हुसैन, पूर्व नेता अब्दुल रहमान, डॉ वशिउल्लाह, साठी थाना के दरोगा एकबाल खां सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने शिरकत किया. —–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
