नगर में नये सिरे से होगा सर्वे, कैंप लगाकर वसूला जाएगा होल्डिंग टैक्स
नगर में अब नये सिरे से होल्डिंग के लिए सर्वे किया जाएगा. हाेल्डिंग टैक्स वसूली कर नप की आय में बढ़ोतरी की जाएगी.
नरकटियागंज.नगर में अब नये सिरे से होल्डिंग के लिए सर्वे किया जाएगा. हाेल्डिंग टैक्स वसूली कर नप की आय में बढ़ोतरी की जाएगी. इसको लेकर नगर परिषद के सभी 25 वार्डो में विशेष कैंप लगा कर होल्डिंग टैक्स की वसूली की जाएगी. बुघवार को यह निर्णय सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सभापति रीना देवी ने की. बैठक में उपसभापति पूनम देवी, इओ उपेन्द्र कुमार सिंन्हा, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मों वसीम समेत सभी वार्डों के पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभापति ने कहा कि होल्डिंग टैक्स को लेकर लोगे को जागरूक किया जाएगा. किसी को असुविधा नहीं हो, वार्डवार कैंप का आयोजन किया जाएगा. बैठक में आधा दर्जन कार्यो पर मुहर लगाई गयी. इस दौरान अपने संबोधन में सभापति ने कहा कि नगर में जितने कुंआ हैं, उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा. शहर में संचालित अस्पतालों द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उनके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा. कूड़ा कचरा फैलाने वालों को नोटिस भेजी जाएगी. बरसात से पहले जहां भी जल जमाव है. वहां राबिस गिराया जाएगा. बैठक में सभी वार्डों में नल, चापाकल एवं प्याऊ आवश्यक्ता अनुसार लगवाने एवं मरम्मती करवाने गर्मी को देखते हुए पेयजल का डिब्बा रखवाने की स्वीकृती दी गयी. बैठक में उपसभापति पूनम देवी, न निरूपमा वर्मा, अंचला देवी, रिंकू देवी, सुनीती मिश्र, ललीता देवी, बंसती देवी, चिंता देवी, रत्नेश सर्राफ, डा. एके सिंह, संतोष मिश्र, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, निंरजन मिश्र, मो. हसनैन, सर्वेश वर्मा, मो क्यामुद्यीन, शक्ति पासवान, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, हरीशंकर प्रसाद, अवध किशोर पांडेय, अभीजित आनंद उर्फ गोलु आदि मौजूद रहे. पार्षदों की अनुशंसा और एनओसी लेने पर लगाया जाएगा चापाकल
नगर परिषद में अब चापाकल लगाने के लिए नप से एनओसी व पार्षदों की अनुशंसा लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जल संकट को देखते हुए अब बिना परमीशन के चापाकल लगाने की अनुमति नही दी जाएगी. चापाकल के लिए अब शुल्क भी देय होगा. बिना शुल्क दिये कोई भी चापाकल नहीं लगाएगा. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि नगर के सभी प्रवेश द्वार और नप की ओर बने गेट पर लिखा गया प्रतिनिधियों का नाम और पोस्टर फट गया है. उसे भी बदलने की प्रकिया आरंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
