चोरी की बात छिपाने के इनकार करने पर प्रदीप ने घोंटा था सत्यम का गला
शिकारपुर पुलिस ने सत्यम हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है.
नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने सत्यम हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या से पहले प्रदीप ने मासूम सत्यम का निर्दयिता से गला घोंट दिया. मृत सत्यम का शर्ट खुला पाया गया और उसके नाक से खून भी बह रहा था. मामले में आरोपी प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के समक्ष उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटना मंझरिया गांव की है. बता दें कि 9 अप्रैल को गांव के एक बगीचे से 12 साल के बच्चे सत्यम का शव बरामद हुआ था.सत्यम शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का रहने वाला था. उसके पिता वीरेंद्र चौधरी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में सुरक्षागार्ड की नौकरी करते हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप चौधरी के पिता सुरेश चौधरी की जगह वीरेंद्र चौधरी को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली थी. इसी बात से प्रदीप नाराज था. बदला लेने के फिराक में था. लेकिन उसको कोई वजह नहीं मिल रही थी. 8 अप्रैल की शाम प्रदीप उस नवनिर्मित भवन पर पहुंचा, जहां सत्यम को रखवाली करते अकेले देखा. उस समय सत्यम के पिता घर गए हुए थे. प्रदीप ने पहले उस निर्माणधीन भवन से मोटर चोरी की और सत्यम से कहा कि इसको बताना नहीं. लेकिन सत्यम चोरी करने से रोका और सबको बताने की बात कही. इस बात से प्रदीप नाराज हो गया. उसके बाद सत्यम से बातचीत की और उसे सुनसान बगीचे में ले गया. वहां उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, प्रदीप पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है.इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग कह रहे हैं कि इतनी छोटी बात पर मासूम की हत्या करना साइको मानसिकता का काम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
