पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ लूटपाट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने नगर के यात्रियों व वाहन चालकों से लूटपाट की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | April 17, 2025 9:20 PM

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के यात्रियों व वाहन चालकों से लूटपाट की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो बुलेट बाइक बरामद की है. उक्त जानकारी एएसपी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल ने दी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात्रि गश्ती करते एसआई राजीव कुमार साफी को गुप्त सूचना मिली कि भुवनेश्वर चौक से दक्षिण पश्चिम आम के बगीचा में 6-7 नवयुवक हरवे-हथियार के साथ एकत्रित हो यात्रियों एवं गाड़ियों से लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित कर अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, एसआई राजेश कुमार, एसआई संजय कुमार गौड़, एसआई वीरेंद्र कुमार साह, पीएसआई राजन कुमार, एसआई मंसूर आलम, एएसआई गौतम कुमार समेत दल बल के साथ समय 3:45 बजे भुवनेश्वर चौक के समीप आम के बगीचे का घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. नतीजतन लूटपाट करने का योजना बनाते 6 की संख्या में अपराधियों को एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में रामनगर थाना में कांड संख्या 227/25 अंकित किया गया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय थाना क्षेत्र के सबेया-देवराज निवासी जान साहेब, मो.सगीर, चौतरवा थाना के मुरली व वर्तमान भुवनेश्वर चौक रामनगर निवासी मो. जाहिद उर्फ मुनचुन, मो. शाहिद तथा लौरिया थाना के कंदवलिया निवासी मुजम्मिल अंसारी व सिकटा देवराज निवासी मो. नूर आलम के रूप में की गयी है. जबकि एक फरार अपराधी की पहचान शिकारपुर थाना के रामपुर तितुहिया के लेदीहरवा निवासी मो. खालिद के रूप में की गयी है. जिसकी तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है