बांसी धाम के जीर्णोद्धार हेतु तीव्र गति से व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराएं: डीएम

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा गुरुवार को बांसी धाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया.

By SATISH KUMAR | April 16, 2025 9:30 PM

बगहा. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा गुरुवार को बांसी धाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि बांसी धाम के साथ लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है, इसलिए विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य जैसे नदी की सफाई, पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन, शौचालय का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था आदि तीव्र गति से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराएं. गुणवत्ता के अनुसार कार्य कराए डीएम ने कार्यपालक अभियंता और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मधुबनी को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए. जो कार्य बरसात के पूर्व होने चाहिए उन्हें पहले पूर्णा करा लें. उन्होंने कहा कि नदी की सफाई का कार्य अच्छे से कराएं. क्योंकि लोग यहां आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. उस वक्त किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. बीडीओ व सीओ को दिया निर्देश डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मधुबनी को निर्माण कार्य का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक समस्या का आपसी समन्वय से हल निकालेंगे. मनरेगा के अधिकारियों को किया गया निर्देश डीएम ने कहा कि बांसी धाम के जीर्णोद्धार का कार्य यहां के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. जिसके लिए जिला परिषद और मनरेगा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. बताते चलें कि विगत पांच अप्रैल 25 को डीएम द्वारा तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को उपस्थिति में बांसी घाट के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया था. मौके पर पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, जिला परिषद अध्यक्ष बेतिया निर्भय कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित बीडीओ मधुबनी, सीओ मधुबनी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मधुबनी एवं तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित हे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है