ट्रांसफार्मर के समीप खड़े ट्रक में लगी आग, मची अफरा तफरी

नगर के आलोक भारती चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के समीप खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई.

By SATISH KUMAR | April 4, 2025 8:49 PM

बेतिया. नगर के आलोक भारती चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के समीप खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना में ट्रक ट्रक धू धू कर जलने लगा. ट्रक से तेज लपटें निकलते देख आलोक भारती चौक के समीप अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना फाइल ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई. बताया जाता है कि आलोक भारती चौक से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सड़क किनारे माता ट्रांसपोर्ट के समीप ट्रक खड़ी थी. ट्रक पर ट्रांसपोर्ट का मिसलेनियस सामान लोड था. जहां ट्रक खड़ी थी वहां ट्रांसफार्मर भी लगा है. ट्रांसफार्मर से निकले चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना में ट्रक पर लोड सामान जलकर खाक हो गया है. बेतिया के अग्निशमन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है