सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में महिला इंजीनियर से छेड़खानी मामले में एफआइआर दर्ज

सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बीते आठ अप्रैल को महिला के साथ नशे में धुत होकर छेड़खानी करने के मामले में रेल पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

By SATISH KUMAR | April 11, 2025 6:33 PM

नरकटियागंज. सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बीते आठ अप्रैल को महिला के साथ नशे में धुत होकर छेड़खानी करने के मामले में रेल पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. एफआइआर पैंट्री कार मैनेजर और नगर के शिवगंज वार्ड 8 निवासी संतोष साह के विरूद्ध की गयी है. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि महिला यात्री ने मुजफ्फरपुर रेन थाने में आवेदन दिया था. उक्त आवेदन के आलोक में नरकटियागंज रेल थाना में एफआइआर दर्ज की गई है. रेल थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि संतोष के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वह फरार है. उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संतोष को वर्ष 2023 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस पर पेंट्रीकार बोगी में अवैध तरीके में यात्रियों को बैठाकर रुपए उगाही करने को लेकर उसके विरूद्ध रेल थाने में मामला दर्ज है. बता दें कि बीते 8 अप्रैल को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी संख्या एसी इकोनॉमी कोच एम 2 में बगहा में सवार महिला इंजीनियर के साथ ट्रेन के हरीनगर पहुंचने पर पेंट्री कार मैनेजर संतोष साह छेड़खानी करने लगा. महिला के चिल्लाने पर अन्य यात्री जब पहुंचे तो पैंट्री कार के कई कर्मी उसका बचाव कर उसे भगा दिया. पीपरा स्टेशन पर वह उतरकर फरार हो गया, महिला ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर रेल थाना में शिकायत दर्ज करायी. घटना के तीन दिन बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने की जानकारी रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने, दी है रेल पुलिस के लिए चुनौती बना फरार पेंट्री कार मैनेजर संतोष रेल पुलिस के लिए महिला यात्री से छेड़खानी करने का आरोपित पेंट्री कार मैनेजर संतोष साह चुनौती बन गया है. वह अभी फरार है और पुलिस गिरफ्त से दूर भी. महिला यात्री के साथ हुई छेड़खानी के बाद अब अकेले ट्रेन से सफर करने में महिला यात्रियों के बीच संशय और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. स्टेशन पर इस बात की चर्चा होने लगी है कि घटना आठ अप्रैल को घटी और मामला सामने आने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. अगर महिला की शिकायत किये जाने के बाद पुलिस सक्रिय रहती तो आरोपित पकड़ा जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका 29 मार्च को रेल क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने और रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नरकटियागंज पहुंचे रेल एसपी विनय तिवारी के निर्देश, को कृायम रखने में पुलिस पदाधिकारी नाकाम रहे. रेल एसपी के आगमन के दस दिनों बाद ही नरकटियागंज और हरीनगर के बीच महिला रेल यात्री की सुरक्षा की पेंट्री कार मैनेजर ने धज्जियां उड़ा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है