पैक्स के बकाया राशि जमा नहीं होने से किसान परेशान
नौतन प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत स्थित पैक्स में बकाया राशि जमा नहीं होने के कारण पंचायत के किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
जगदीशपुर . नौतन प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत स्थित पैक्स में बकाया राशि जमा नहीं होने के कारण पंचायत के किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व पैक्स अध्यक्ष भिखारी प्रसाद पर उर्वरक मद में करीब 27 लाख रुपये तथा धान अधिप्राप्ति के मद में 64 लाख 86 हजार रुपये का बकाया है. यह राशि अब तक जमा नहीं होने से पैक्स की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है. इस मामले में सहकारिता विभाग के बीसीओ विकास कुमार द्वारा घोटाले को लेकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष भिखारी प्रसाद और पैक्स प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष को जेल भी जाना पड़ा था. बाद में माननीय न्यायालय ने हर माह तीन लाख रुपये जमा करने के एग्रीमेंट पर उन्हें जमानत दी थी. लेकिन आरोप है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने इस एग्रीमेंट की शर्तों की अनदेखी करते हुए अब तक कोई राशि जमा नहीं की है, जो न्यायालय की अवहेलना मानी जा रही है. राशि जमा नहीं होने के कारण पंचायत के किसान पैक्स से मिलने वाले उर्वरक, धान अधिप्राप्ति और अन्य सहकारी सुविधाओं से वंचित हैं. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी और जूनियर रजिस्ट्रार सैयद मसरुक आलम को कई बार लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के उदासीन रवैये से किसान निराश हैं. राजू सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा अब तक पैक्स का प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसके अलावा पैक्स के कृषि यंत्रों को भाड़े पर देकर मोटी रकम की अवैध उगाही की जा रही है. किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही बकाया राशि की वसूली और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो पंचायत का सहकारी विकास पूरी तरह ठप हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
