हाई और प्लस टू स्कूलों में टैग मध्य विद्यालयों के 8 वीं पास विद्यार्थियों का 9वीं में नामांकन
जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर जिले के हाई और प्लस टू स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है.
बेतिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर जिले के हाई और प्लस टू स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. डीईओ की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए जिला कार्यालय नहीं आना होगा. इससे कार्यालय में लगने वाली भीड़ कम होगी और कार्य प्रभावित नहीं होगा. डीईओ ने बताया कि इस कार्यालय के पत्रांक 263 दिनांक 12 अप्रैल 2024 और पत्रांक 296 दिनांक 26 अप्रैल 2024 के तहत जिले के उच्च विद्यालयों को स्थानीय मध्य विद्यालयों से टैग किया गया है. बावजूद छात्र आदेश के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं.लेकिन अब सभी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय से 8 वीं पास छात्र-छात्राओं का नामांकन 9 वीं कक्षा में अपने ही विद्यालय में सुनिश्चित करेंगे. यदि कोई छात्र दूसरे प्रखंड,जिला या राज्य में पढ़ाई करना चाहता है तो अभिभावक से लिखित आवेदन या घोषणा पत्र लेकर ही टीसी दी जाएगी. डीईओ ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि टैग किए गए या नजदीकी मध्य विद्यालयों से 8 वीं पास छात्र- छात्राओं का नामांकन उपलब्ध कक्षा और शिक्षक के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाए.किसी भी छात्र को अनावश्यक परेशान न किया जाए.सभी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि छात्र नामांकन के लिए जिला कार्यालय न आएं. सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन नियमानुसार वांछित कागजातों के आधार पर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
