शहर से लेकर गांव तक की बिजली व्यवस्था चरमराई

आंधी पानी और वज्रपात के प्रभाव से शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है.

By SATISH KUMAR | April 10, 2025 9:44 PM

बेतिया. आंधी पानी और वज्रपात के प्रभाव से शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. बुधवार रात दो बजे के बाद नगर के कई इलाकों में बिजली अचानक से चली गई. लगातार हो रही बारिश और वज्रपात के कारण बिजली को रिस्टोर करना भी काफी मुश्किल रहा. खपत घट जाने से सामान्य तया आधी रात के बाद होने वाली खपत 60- 62 मेगावॉट की तुलना में घटकर 15- 20 मेगावॉट पर आ गई. इसकी पुष्टि करते हुए पॉवर ग्रीड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन में भी बिजली की खपत का ग्राफ लुढ़क कर 8 से 10 मेगावॉट पर आ गया. जबकि सामान्य दिन में बिजली की खपत 40 से 50 मेगावॉट तक होती है. वहीं बिजली आपूर्ति के सदर सब डिविजन की अनेक टीम के द्वारा सिस्टम में आई खराबी को दुरुस्त कर के रिस्टोर करने का काम सुबह करीब पांच बजे से शुरू किया गया. नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में तो इसका प्रभाव कम दिखाई दिया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में काफी देर तक बिजली गायब रही. सुबह में जहां जीएमसीएच के फीडर में दो जगह पर नौरंगाबाद के समीप इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण बिजली व्यवस्था बाधित हो गई. वहीं दोपहर के समय आई बारिश में मनुवापुल फीडर में भी दो जगह पर इंसुलेटर ब्लास्ट होने के कारण बिजली बाधित हो गई. हालांकि सुबह नौ तक ज्यादातर इलाकों में बिजली को रिस्टोर कर लिया गया था. बिजली आपूर्ति के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि आंधी पानी और वज्रपात से जगह सप्लाई सिस्टम डैमेज होने के बावजूद गुरुवार की सुबह 9 तक बिजली आपूर्ति को दुरुस्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है