रास्ता के विवाद को लेकर बुजर्ग से मारपीट, एफआइआर

नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी एक बुजुर्ग के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई है.

By SATISH KUMAR | May 14, 2025 6:35 PM

शिकारपुर. नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी एक बुजुर्ग के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले में 70 वर्षीय रमन कुमार मिश्र ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआइआर में बताया है कि वह निजी गली और सहन पर निर्माण सामग्री जमा कर रखें थें. सुबह करीब 11 बजे सात लोग आये और उनके घर पर हमला कर दिया. मामले में बुजुर्ग ने विजय कुमार, रवि कुमार, इकबाल साह, सुग्रीव कुमार, सुजीत कुमार, विपिन साह और अशर्फी प्रसाद को आरोपित किया है. आरोप है कि सभी हथियार लेकर उनके दरवाजे पर पहुंचे. आरोपियों ने पहले से लगे बांस-बल्ली उखाड़ दिए. निर्माण सामग्री को इधर-उधर फेंक दिया. जब वे इसका विरोध करने लगे तो गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. एफआईआर में बताया है कि उक्त भूमि उनकी निजी रैयती जमीन है. अंचल कार्यालय द्वारा मापी भी हो चुका है.नगर परिषद ने भी इसे निजी भूमि माना है. सर्वे नक्शा में रास्ते का कोई जिक्र नहीं है. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है