ठकराहा में बिना ऑपरेशन पांच साल के बच्चे के गले से डॉक्टर ने निकाला सिक्का

ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के भतहवा में पांच साल के बच्चे के गले में शुक्रवार को 10 रुपये का सिक्का फंसा गया.

By SATISH KUMAR | April 18, 2025 6:07 PM

बगहा. ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के भतहवा में पांच साल के बच्चे के गले में शुक्रवार को 10 रुपये का सिक्का फंसा गया. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ. धीरज सौरभ ने बिना ऑपरेशन कर सिक्के को बाहर निकाला. बच्चे के गले में सिक्का फंस जाने बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी थी. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. परिजनों में चीख पुकार मच गया. उधर सफल प्रयास के बाद सिक्का निकलते ही परिजनों के चेहरे पर खुशी छा गयी तो वहीं पूरे सीएचसी टीम के बीच उत्साह का माहौल कायम हो गया. भतहवा निवासी इकबाल अहमद ने बताया कि बच्चे ने गलती से सिक्का निगल लिया था. जिसे सीएचसी में लेकर पहुंचे. वहां तैनात चिकित्सक और अस्पताल टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ बच्चे के गले से सिक्का निकाला. जिससे बड़ी अनहोनी टल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है