डीएम ने किया बांसी धाम घाट का उद्घाटन, सभी सुविधाओं से लैस होगा बांसी धाम घाट
बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बांसी धाम घाट का डीएम व वाल्मीकिनगर विधायक ने उद्घाटन किया.
बगहा/मधुबनी. बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बांसी धाम घाट का डीएम व वाल्मीकिनगर विधायक ने उद्घाटन किया. डीएम ने बताया कि गंडक दियारा पार के चारों प्रखंडों से बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि प्रशासन के लोग यहां ध्यान नहीं देते है न आते हैं. इसी शिकायतों को लेकर पिछले दो वर्षों से हम स्वयं अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है. बाढ़ के समय जब मैं यहां 12 जून 2023 एवं 2024 से लेकर लगातार बांसी धाम आ रहे है. हमें लगा कि बांसी धाम की सौंदर्यीकरण अतिआवश्यक है. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के हिस्सा बांसी धाम को सौंदर्यीकरण करा दिया गया है. बिहार में बाकी थी. जिसको लेकर हमने मनरेगा और जिला परिषद के माध्यम से बैठक कर सौंदर्यीकरण को किया गया. जिसका उद्घाटन आज हमारे मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद भीष्म साहनी, जिला परिषद निर्भय कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार व अन्य अधिकारी द्वारा संयुक्त से उद्घाटन किया. धनहा थाना क्षेत्र के बांसी नदी का दिन अब बहुरने वाली है. ज्ञात हो कि जिला से आए तमाम आला अधिकारी द्वारा शनिवार को लाखों रुपये की योजनाओं से सुसज्जित करने की विभिन्न योजनाएं का शुभारंभ हुआ.
बांसी धाम घाट होगा सभी सुविधाओं से लैस
डीएम ने बताया कि अखबारों में प्रिंट मीडिया के माध्यम से पढ़ने को मिलता था सौ बार काशी एक बार बांसी स्नान करने से सारे पाप धुल जाते है. मैं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धन्यवाद देता हूं कि सही मायने में बांसी धाम घाट की अतिआवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि मिट्टी भराई, सफाई, घाट बनाकर पेवर ब्लॉक लगाने, सीढ़ीनुमा बनाने, शौचालय की व्यवस्था इसके साथ ही साथ पेयजल का भी व्यवस्था किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण में जो भी अन्य कमियां रह जाएगी सभी को पूरा करने का आदेश दे दिया गया है. जिसका विधिवत आज उद्घाटन संपन्न हुआ.बांसी धाम का सौंदर्यीकरण: धीरेंद्र प्रताप
वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहां मां सीता और भगवान राम बांसी धाम नदी में स्नान किये थे. पूरे बारातियों के साथ उस धाम की आज सौंदर्यीकरण हो रहा है. आज हमें अपार खुशी हो रही है. क्योंकि यह बहुत पुरानी मांग चली आ रही थी. अब लाखों श्रद्धालु बिहार और उत्तर प्रदेश के आस्था की डुबकी लगा सकेंगे. जिसमें सारी सुविधाएं बांसी घाट पर मौजूद है.कौन कौन अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूदमौके पर एमएलसी भीष्म साहनी, डीडीसी संजीव कुमार, डीपीआरओ रोचना माद्री, एडीएम रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख विजया सिंह, स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, बीडीसी विजय सिंह चंदेल, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ नंदलाल राम, आलम अंसारी, मनोज गुप्ता, प्रहलाद पटेल उर्फ कप्तान, योगेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना सिंह, प्रदीप पांडेय, मुखिया गुलाब चौहान समेत प्रोग्राम पदाधिकारी मधुबनी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
