डीआइजी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, दिया निबटारे का निर्देश

चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को रेंज के तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की.

By SATISH KUMAR | April 11, 2025 6:37 PM

बेतिया. चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को रेंज के तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की. स्थानीय पुलिस केंद्र के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बेतिया एसपी डा. शौर्य सुमन, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात एवं बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज के अलावे विभिन्न अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बारी बारी से संज्ञेय अपराधों की समीक्षा करते हुए इसमें बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की त्वरित गति से निष्पादन एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीआइजी ने काम में कोताही बरतने वालों को कड़ी फटकार लगाई. डीआइजी ने कहा कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा. इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई तय है. बेहतर काम करने वाले सदर एसडीपीओ विवेक दीप, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह समेत कई इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र मिला. समीक्षा बैठक में बेतिया, बगहा व मोतीहारी पुलिस जिला के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान डीआईजी ने लंबित कांडों का समीक्षा किया और कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके पूर्व डीआईजी को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बेतिया एसपी ने पुलिस लाइन में उनका स्वागत किया. मौके पर रेंज के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है