डीआइजी हरकिशोर राय ने रामनगर थाना सभागार कक्ष में एसपी बगहा, बेतिया व मोतिहारी के साथ

चंपारण परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक हर किशोर राय ने थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए थानों में कांडों का ससमय निष्पादन पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध बनी रहे.

By SATISH KUMAR | April 12, 2025 4:52 PM

बगहा. चंपारण परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक हर किशोर राय ने थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए थानों में कांडों का ससमय निष्पादन पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध बनी रहे. जिसको लेकर शुक्रवार की देर शाम रामनगर पहुंचे. जहां पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया. वहीं डीआइजी ने थाना सभागार में एसपी बगहा, बेतिया व मोतिहारी समेत तीनों जिला के एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस दौरान जिला वार एसपी एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों से थानावार विभिन्न कांडों की समीक्षा की. इस दौरान लंबे समय से लंबित चले आ रहे कुछ कांडों का निष्पादन नहीं रहने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.ताकि थानों में कोई कांड लंबित नहीं रहे व फरियादियों को समय से न्याय मिल सके. वहीं डीआइजी ने थाना क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम रहें. जिसको लेकर नियमित रोस्टर के अनुसार दीवा, संध्या, रात्रि गस्ती करते रहने पर बल दिया. थाना क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखे, ताकि आपराधिक व असामाजिक तत्वों जैसे लोगों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके. वहीं डायल 112 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी अपने -अपने दोस्तों पर नियमित रूप से ड्यूटी से आम जनता को सहयोग करते रहें. ताकि पुलिस की प्रति पब्लिक का वास्तव में मैत्री संबंध कायम बनी रहे.पुलिस पदाधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में नित्य मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का जायजा लेते रहे. साथ ही उन्हें कांडो का अनुसंधान करते हुए त्वरित निष्पादन करने का सुझाव दे कि कोई भी कांड लंबित नहीं रहे. जिसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके पश्चात डीआइजी ने माह मार्च-2025 में जिन पुलिस पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुसार कांडों का निष्पादन किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान डीआइजी ने एसपी सुशांत कुमार सरोज, ए एसपी सह एसडीपीओ रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक रामनगर, रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है