दो साल से बिना वेतन ड्यूटी कर रहे रात्रि प्रहरियों ने डीईओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन
सैकड़ों रात्रि प्रहरियों ने करीब दो वर्षों से वेतन नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
By RANJEET THAKUR |
January 9, 2026 8:55 PM
बेतिया. जिले भर के लगभग तीन सौ मध्य विद्यालयों में तैनात सैकड़ों रात्रि प्रहरियों ने करीब दो वर्षों से वेतन नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण कार्यालय परिसर के बाहर से लेकर भीतर तक घंटों अफरातफरी और गहमागहमी की स्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारी रात्रि प्रहरी अपने लंबित वेतन का तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे.
...
प्रदर्शन के दौरान जिला स्कूल रात्रि प्रहरी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार और सचिव मोहम्मद फिरोज के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया और शीघ्र भुगतान की मांग रखी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व अपर मुख्य सचिव के कार्यकाल में जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों में सैलोवी, इसेप और पीएसपी एजेंसियों के माध्यम से रात्रि प्रहरियों की बहाली की गई थी, लेकिन अभी तक इन प्रहरियों का शत-प्रतिशत सेवा सत्यापन पूरा नहीं हो सका है. कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिवेदन नहीं भेजे जाने के कारण भुगतान की प्रक्रिया लंबित है. डीईओ ने बताया कि सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को पुनः स्मार पत्र भेजा गया है और निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र सेवा सत्यापन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें, ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों के अनुसार, भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटित राशि सीधे रात्रि प्रहरियों को नहीं, बल्कि उनकी बहाली करने वाली संबंधित एजेंसियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसके बाद एजेंसियां ही रात्रि प्रहरियों को भुगतान करेंगी. रात्रि प्रहरियों का कहना है कि लंबे समय से वे बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं, जिससे उनके परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है