हाई टेंशन तार की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

मकान निर्माणाधीन दीवार पर पानी पटाने के दौरान अचानक अधेड़ व्यक्ति नंगा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

By SATISH KUMAR | April 2, 2025 9:11 PM

बगहा. मकान निर्माणाधीन दीवार पर पानी पटाने के दौरान अचानक अधेड़ व्यक्ति नंगा हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जहां विद्युत की जोरदार झटका से जमीन पर अचेत हो गया.जिसको देख परिजन आनन- फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने अधेड़ को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया और चिकित्सक ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल लाने के पहले ही दम तोड़ दिया था. परिजनों को मौत होने की बात सुन रो रोकर बुरा हाल रहा. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज परिजन इस मौत की घटना को देखने की भीड़ उमड़ गई और लोग कुछ देर तक उनके चेहरे पर सन्नाटा पसरा रहा. बता दें कि घटना नगर थाना क्षेत्र के खैरा पोखर गांव की है. जहां गृहस्वामी मोतीलाल साह अपने बन रहे निर्माणाधीन मकान के दीवार पर सुबह पानी पटा रहा था कि अचानक घर से गुजरने वाली विद्युत तार में कटा हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर गया. घरवालों को जब इसकी सूचना लगी. मौके पर पहुंच अचेत अवस्था में पड़े मोतीलाल साह को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया.बता दे कि इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. वहीं परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को पुनः अपने साथ घर लौट गए. गौरतलब हो कि मृत मोतीलाल के दो पुत्र व एक पुत्री है. सभी की शादी अपने जीवनकाल में कर दिया था. वहीं इस बाबत इस घटना के बारे नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है फिर भी पुलिस घटना की जानकारी करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है