संदिग्ध स्थिति में गेहूं के खेत में मिला युवक का शव
नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह गेहूं के खेत में एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया.
जगदीशपुर. नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह गेहूं के खेत में एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. घर से महज 500 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत से युवक का शव मिला है. परिजन शव को आनन फानन में जला दिए. मृतक की पहचान हरिनारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रानू सिंह के रुप में हुई है. मृतक के पिता हरिनारायण सिंह ने बताया कि उनका लड़का नशा का आदि था. बीते दो अप्रैल से घर से गायब था. शनिवार की सुबह बगल के सरेह में हल्ला हुआ तो देखा कि उनके लड़के का शव संदिग्ध स्थिति में गेंहू के खेत में पड़ा हुआ है. बताया कि मृतक की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी. पारिवारिक जीवन में उसे दो बेटी और एक बेटा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गेहूं के खेत में शव मिलने की सूचना मिली, पुलिस पहुंची तो देखा कि परिजनों द्वारा आनन फानन में शव को जला दिया गया.किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
