सोमेश्वर धाम यात्रा को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कालका मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सप्तमी के दिन भी खूब उमड़ती रही.
रामनगर. कालका मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सप्तमी के दिन भी खूब उमड़ती रही. गर्मी के बावजूद गोबर्धना वन कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा. वही रेंजर सत्यम कुमार ने बताया कि दूसरे राज्य के भक्त भी पहुंच रहे है. सप्तमी के दिन दोपहर तक भक्त सोमेश्वर पहाड़ स्थित मंदिरों में जाते रहे. वन विभाग के कर्मी तथा एसएसबी जवान सुरक्षा में जंगल के मुख्य द्वार के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वन विभाग और एसएसबी के सहयोग से कालका मंदिर की दानपेटी से वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के चना गुड का प्रबंध भी नेपाल पुलिस द्वारा दिया गया है. शुरू के दिनों में कालका मंदिर पर जाने वालों की संख्या सैकड़ों में थी. वह लगातार हजारों को पार कर चुकी है. यात्रा के अंतिम चरण में गोबर्धना वन कार्यालय के मुख्य दरवाजे के समीप लगी दुकानों की रौनक बढ़ चुकी है. सोमेश्वर जाने वाले यात्रियों के लिए बखरी बाजार के समीप और गोबर्धना वन कार्यालय के पास पूजन सामग्रियों के दुकानें सजाई गयी है. साथ ही रामनगर से गोबर्धना मुख्य सड़क पर आधा दर्जन स्थानों पर पूजन सामग्रियों मिल रही है. इसके साथ ही एंबुलेंस, दवा, पानी, सफाई की सुविधा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
