मदनपुर देवी स्थान पर जुटी भक्तों की भीड़, घंटों तक रहा जाम
चैत्र नवरात्र के बाद भी सोमवार को मदनपुर जंगल के बीच स्थित मां मदनपुर देवी स्थान का माहौल भक्तिमय हो गया है.
हरनाटांड़. चैत्र नवरात्र के बाद भी सोमवार को मदनपुर जंगल के बीच स्थित मां मदनपुर देवी स्थान का माहौल भक्तिमय हो गया है. आदी शक्ति मां भवानी की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी, और माता का दर्शन करते हुए मन्नतें मांगते हैं. यही कारण है कि नवरात्र ही नहीं बल्कि हमेशा मां के दरबार में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है. जो दोपहर बाद तक जारी रही. मंदिर जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे हैं. इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक दिख रही है. हाथ में पूजा की डाली लिए महिलाएं देवी मंदिर की ओर जा रही थी, मंदिरों में पुजारी ने बारी-बारी से सभी महिलाओं को अंदर प्रवेश करा कर उनके प्रसाद को मां के चरणों में अर्पित किया. इधर पूजा करने के बाद लोग मन्नत के अनुसार पशु बलि दे रहे थे अधिकतर पशु बलि ही की गई.
घंटों रहा मदनपुर पनियहवांं सड़क जाम
मदनपुर देवी स्थान पर भक्तों की भीड़ इतनी बढ़ गई. जिसको लेकर मदनपुर पनियहवा मुख्य सड़क वाहनों की लंबी कतार लग गई .जिससे घंंटों तक भारी मकसद के बाद किसी तरह भीड़ कम हुई. मदनपुर देवी स्थान पर उत्तर प्रदेश नेपाल एवं बिहार से आए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी हो गई. लोगों द्वारा सड़क के किनारे वाहन खडे़ कर देने से अन्य वाहनों को साईड लेने देने काफी कठिनाईयों का समना करना पड़ता है . नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सोमवार होने के कारण मदनपुर देवी स्थान पर भीड़ काफी बढ़ गई थी.और बार-बार रेलवे गुमटी बंद होने के कारण सड़क पर अधिक वाहनों की कतार लग जा रही थी.जिसको लेकर वाहनों की जाम हो गया था.सड़क जाम हटा दिया गया है वाहनों का आना जाना शुरू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
